परोपकारी पत्रिका पाठकों/जिज्ञासुओं द्वारा पूछे गए सैद्धांतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक प्रश्नों को "शंका समाधान" स्तम्भ के अन्तर्गत समाधान सहित प्रकाशित करती है। शंकाओं का समाधान उस विषय के विशेषज्ञ विद्वान द्वारा किया जाता है। आपके प्रश्न का उत्तर आपको कुछ अंकों बाद पढने को मिलेगा।
समाधानकर्ता अपने विवेक से यह निर्णय लेते हैं कि किस शंका का समाधान पहले करना है। यदि वह किसी प्रश्न को उत्तर देने योग्य ना मानें तो यह भी उनके विवेक पर निर्भर होगा।
यदि आप परोपकारी पत्रिका के ग्राहक/सदस्य नहीं हैं तो आपके द्वारा सूचित किये जाने पर आपकी शंका से संबंधित अंक आपको भेज दिया जायेगा। अपनी शंका/जिज्ञासा हमें भेजने के लिए नीचे दिए प्रपत्र को भरें-